"आओ आज आपको ले चले बद्रिकाश्रम की श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी में"
-नन्द के आनदं भयो, जय कन्हैया लाल की -
" बद्रीनाथ मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्ठमी की फोटो "
श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिया। इसलिये भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे| अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। कृष्ण, मां देवकी की आठवीं संतान हैं।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बद्रीनारायण क्षेत्र कृष्णमय हो जाता है। यहाँ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूम - धाम से मनाया जाता है यहाँ रात भर श्रीकृष्ण के भजन गाये जाते है|
रात के १२ बजे श्रीकृष्ण के जन्म पर लोगो द्वारा श्रीकृष्ण को झूला झुलाया जाता है, जिसे स्थानीय भाषा मे (डोल) कहते है, लोग ढ़ोल नगाड़ो के साथ खुब नृत्य करते है और प्रसाद बितरण होता है|
"बामनी बद्रीनाथ गाँव के छोटे श्रीकृष्ण और बलदाऊ जी "
दूसरी सुबह पूरे बद्रीनाथ धाम मे श्रीकृष्ण और बलदाऊ जी की झांकियां पूरे बद्रीपुरी मे भ्रमण कराया जाता है और श्रीकृष्ण और बलदाऊ को गाँव की प्रत्येक महिलाओं द्वारा दूध, दही,माखन, मिश्री खिलाया जाता है | गाँव के छोटे बच्चो को श्रीकृष्ण व बलदाऊ की पोशाक पहनाई जाती है, लोग पूरे दिन श्रीकृष्ण के भजन से मनमोहित होकर नृत्य करते है और एक दूसरे को प्रसाद देते है|
नन्द के आनदं भयो, जय कन्हैया लाल की |
हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की ||
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की॥
बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की।
हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की॥
"श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर प्रांगण की वीडियो जो की वर्ष 2018 की है"




Happy Krishna Janmashtami
ReplyDeleteजय श्री कृष्णा
Deleteजय श्री कृष्ण
ReplyDeleteश्री बदरीपुरी में इस तरह मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झलकियां श्री बद्रीनाथ धाम।।
जय श्री हरि
जय श्री कृष्णा
DeleteBadrinath me Krishna janmashtami ki jhalkiyan... Thanks for sharing this article. .
ReplyDelete