मीन (Arisaema dracontium)
फोटो में दिखाया गया पकवान, मीन (Arisaema dracontium) कहलाता है यह फल ३००० मीटर की उचाई पर विष्णु गंगा घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्र मे पाया जाता है |
यह ख़ास पकवान भादौ मास के आगमन व संक्रांति के दिन बनाया जाता है |
यह जंगलो मे उगने वाली मीन (Arisaema dracontium) पौधे की अरबी जैसी जड़ होती है जिसे स्थानीय भाषा मे मीन कहा जाता है उत्तरी अमेरिका मे इस पौधे को ग्रीन ड्रेगन के नाम से भी जाना जाता है|
इसको बनाने के लिए सबसे पहले,मीन (Arisaema dracontium) को साफ धोया जाता है फिर गर्म पानी मे उबाला जाता है उसके बाद पत्थर के सिलबट्टे मे इसको बारीक कर के पीसा जाता है और हरी चटनी व घी के साथ मीन को बड़े आनंद के साथ खाया जाता है|
मीन (Arisaema dracontium) का औषधीय गुण
इसकी पत्तिया अस्थमा के उपचार मे काम आती है और इसकी जड़ो मे अरबी जैसा फल जिसको मक्खन के साथ खाने से पाइल्स की बीमारी को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है |
आप सभी को एक बार, मीन (Arisaema dracontium ) का आनंद जरूर लेना चाहिए |
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और यदि पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।
Very good ma'am. Keep it up
ReplyDeleteThnku so much sir
ReplyDelete